यूपी; लॉकडाउन का 18वां दिन / 40 जिलों में 439 संक्रमित; राज्य में 248 जमाती पॉजिटिव, इससे कम मरीज देश के 17 राज्यों में

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 439 तक पहुंच गई है, इनमें 248 जमाती है। संक्रमित जमातियों की संख्या देश के 17 राज्यों के कुल संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है। उप्र में अब तक 8671 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा संक्रमित 92 मरीज आगरा के हैं। राज्य के पांच और मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थान की लैब को कोरोनावायरस की जांच करने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने हरी झंडी दे दी है। इस तरह 14 सरकारी लैब में अब रोजाना दो हजार संदिग्ध मरीजों के नमूने जांचें जा सकेंगे।


17 राज्यों में संक्रमितों की संख्या 243
ओडिशा में 50, उत्तराखंड में 35, असम में 29, हिमाचल प्रदेश 28, चंडीगढ़ में 19, छत्तीसगढ़ में 18, लद्दाख में 15, झारखंड में 17, अंडमान-निकोबार में 11, गोवा में 7, पुडुचेरी में 7, मणिपुर में 2, अरुणाचल प्रदेश में 1, दादरा एवं नगर हवेली में 1, मिजोरम में 1 और त्रिपुरा में 2 संक्रमित हैं। इन 17 राज्यों में संक्रमितों की कुल संख्या 243 है, जो यूपी के संक्रमित जमातियों की संख्या से कम हैं।


शहरों का कोरोना अपडेट्स



  • मेरठ: शहर में चार और लोग कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। इनमें तीन जली कोठी की दरी वाली मस्जिद में रुके जमाती और एक शास्त्रीनगर सेक्टर 13 के यूनानी चिकित्सक हैं। मेरठ में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 47 हो गई है। इनमें 23 जमाती हैं और तीन उनके संपर्क आए मरीज हैं। 

  • गोरखपुर: पुलिस ने शहर में बिना मास्क और हेलमेट के चल रहे लोगों को चेक किया। इनमें से कई लोगों को मास्क भी बांटे। 


  • गौतमबुद्ध नगर: यहां शुक्रवार को आई 86 लोगों की रिपोर्ट में एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हो गई है। उन्होंने बताया कि इनमें 12 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 52 मरीजों का उपचार चल रहा है




  • मुजफ्फरनगर: जिले में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो झारखंड से हैं। 





Popular posts
कोरोना का कहर / 50 उद्यमियों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा- वायरस भेद नहीं करता, देश के प्रमुख शहरों में लॉकडाउन की जरूरत
कश्मीर / पाकिस्तान ने पुंछ के रिहायशी इलाके में गोलाबारी की, जवानों की शहादत का बदला ले चुकी भारतीय सेना भी बोफोर्स से गोले दाग रही
Image
सख्ती / कोरोना हॉट स्पॉट बने इंदौर-भोपाल में और अफसर तैनात किए
औवेसी का सुझाव / लॉकडाउन बढ़ाने से पहले गरीबों के खातों में जमा कराएं 5-5 हजार रुपए; कोरोना जिहाद पर कहा- यह देश को कमजोर करने की चाल