जागरूक हम / प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 60% घटी 15 दिन में 6 हजार हवाई यात्री कम हुए

मार्केट के बाद अब सरकारी अस्पतालों में भी एन-95 मास्क की कमी होने की स्थिति बन गई है। ये हालात मास्क बनाने वाली कंपनियों की ओर से मास्क की डिलीवरी नहीं देने के कारण बन रहे हैं। आलम ये है कि हमीदिया और जेपी अस्पताल के साथ ही सीएमएचओ के कार्यालय में भी एन-95 मास्क का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है। स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो मास्क का निर्माण करने वाली कंपनियों की पहली प्राथमिकता महाराष्ट्र है। दूसरे राज्यों से भले ही पहले ऑर्डर दिए गए है लेकिन महाराष्ट्र में न सिर्फ संदिग्ध ज्यादा मिल रहे हैं, बल्कि पॉजिटिव भी ज्यादा सामने आ चुके हैं।


मनमाने दामों में बिक्री कार्रवाई में कर दी देरी 
मार्केट में मास्क और सैनिटाइजर की कमी थी। मनमाने दाम पर इन्हें मेडिकल स्टोर्स संचालकों द्वारा बेचा जा रहा है। लेकिन नापतौल, खाद्य औषधि प्रशासन, जिला खाद्य आपूर्ति की टीम अब जाकर कार्रवाई करने उतरी है। जब ये चीजें काफी बिक चुकी हैं।


अभी तक नहीं हुई सप्लाई
डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि दो हफ्ते पहले ऑर्डर किया था, लेकिन अभी तक मास्क की सप्लाई नहीं हो पाई है। आला अधिकारियों को इस संबंध में बता दिया है। अधिकारियों ने अपने स्तर पर व्यवस्था करने की बात कही है।


यात्रियों ने रद्द की यात्राएं, विभिन्न संस्थानों में छात्रों ने भी खाली किए हॉस्टल
शहर के बाजारों में भीड़ कम...घरों से लेकर संस्थानों तक सुरक्षा के हर इंतजाम। लोग भी दूसरे शहरों की यात्रा करने से परहेज कर रहे हैंं। एयरपोर्ट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 15 दिन में 6000 यात्री घटे हैं। वहीं हबीबगंज और भोपाल रेलवे स्टेशन पर दो हजार से अधिक लोगों ने रिजर्वेशन कैंसिल कराएं हैं। वहीं, प्लेटफॉर्म टिकट के रेट में बढ़ोतरी होने के कारण करीब 60% टिकट बुधवार को कम बेचे गए। वहीं एहतियात के तौर पर बरकतउल्ला विवि में हॉस्टल खाली कराने के आदेश के बाद अधिकतर छात्र अपने घर लौट चुके हैं। अदालत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनेटाइजर का उपयोग करने के बाद ही प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं।


पहले जांच फिर प्रवेश, ताकि सब सुरक्षित रहें
शहर के कुछ दफ्तरों, स्टोर्स समेत घरों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। दफ्तरों और स्टोर्स में जाने से पहले लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी एहतियात के तौर  हॉस्टल से घर जा रहे हैं।


18 ट्रेनें निरस्त की 
कोरोना के कारण हबीबगंज-धारवाड़, रीवा-भोपाल स्पेशल, श्रीधाम एक्सप्रेस सहित भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कुल 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इनमें से कुछ ट्रेनों को  26 मार्च तक तो कुछ को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल किया गया है।